Sonbhadra News- सीवीओ ने कोल इंडिया के एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण पारदर्शी प्रथाओं और तकनीकी नवाचारों को सराहा

Sonbhadra News-एनसीएल प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्य सतर्कता अधिकारी, कोल इंडिया, ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने एनसीएल की जयंत,खड़िया और दुधीचुआ परियोजनाओं का दौरा किया। इस दौरान उन्होने जयंत परियोजना की खनन गतिविधियों एवं ऑपरेटर इंडिपेंडेंट ट्रक डिस्पैच सिस्टम (ओआईटीडीएस) का निरीक्षण किया। साथ ही श्री त्रिपाठी ने जयंत परियोजना में वे- ब्रिज एवं टीएफएम प्रणाली की भी समीक्षा की। उन्होंने, सतत विकास के आलोक में एनसीएल की हरित कोयला प्रेषण को समर्पित एफ़एमसी परियोजनाओं की सराहना की।तत्पश्चात सीवीओ, सीआईएल एनसीएल खड़िया परियोजना गए एवं उन्होने ‘डिजिकोल’ के अंतर्गत निर्मित सीएचपी-डिजिटल ट्विन की कार्यप्रणाली को प्रेजेंटेशन के माध्यम से परखा । इस अवसर पर उन्होने एआई की भूमिका को रेखांकित करते हुए एनसीेएल सहित कोल इंडिया की आधुनिक मशीनीकृत खनन प्रणाली की सराहना की। श्री त्रिपाठी ने एनसीएल के डिजिटल एवं नवाचारी पहलों को अनुकरणीय बताया। साथ ही उन्होंने दुधीचुआ क्षेत्र में 10 मिलियन टन प्रतिवर्ष (एमटीपीवाई) क्षमता के सीएचपी/साइलो के संचालन का भी निरीक्षण किया।

एनसीएल दौरे के दौरान ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीवीओ, सीआईएल ने एनसीएल की दुधीचुआ परियोजना में ‘Ignorance of Law is no Excuse’ के थीम पर (“Mission Brand CIL@50”) के तहत व्याख्यान दिया। इस दौरान उन्होंने सभी को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि जैसे कोयला खुद को जलाकर राष्ट्र का निर्माण करता है, आइए हम भी वैसे ही अपने कर्म से उजाला फैलाएं।
अपने उद्बोधन में उन्होने कहा, “जब आवे संतोष धन, सब धन धूरि समान ” जब व्यक्ति के भीतर संतोष होता है, तो बाकी सब भौतिक सुख-साधन तुच्छ लगते हैं। श्री त्रिपाठी ने उपस्थित सभी को भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पारदर्शी कार्य संस्कृति विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने कोल इंडिया की राष्ट्र निर्माण में सशक्त भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी कर्मियों से कोल इंडिया को देश की सबसे सफल कंपनी बनाने की दिशा में कार्य करने हेतु आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होने सत्यनिष्ठा का वचन भी लिया।

⁠इस अवसर पर, एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन), मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी), सुनील प्रसाद सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी, हिमांशु जैन, महाप्रबंधक दुधीचुआ बी.के सिंह , महाप्रबंधक सतर्कता उमाकांत यादव , मध्य प्रदेश स्थित परियोजनाओं के क्षेत्रिय महाप्रबंधकगण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button