
Sonbhadra News- एनटीपीसी सिंगरौली में भारत सरकार के पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने वाले “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत दिनांक 09 जुलाई 2025 को स्थानीय टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस के प्रांगण के आस-पास एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत सिंगरौली परियोजना परिसर तथा आस-पास के क्षेत्रों में पौधे लगाए गए।बता दें, यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 45,000 पौधे चरणबद्ध तरीके से एनटीपीसी के आवासीय परिसर एवं आस पास के क्षेत्रों में लगाए जाएँगे, इस पहल का मुख्य उद्देश्य मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करना तथा पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में योगदान देना है।
एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने इस अवसर पर कहा, “माँ जीवन की प्रथम शिक्षिका होती हैं, और एक पेड़ लगाना उनके प्रति हमारा आभार प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम है। यह अभियान न केवल पर्यावरण में हरियाली को बढ़ावा देगा, बल्कि भावी पीढ़ियों को प्रकृति के प्रति सजग बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा। एनटीपीसी पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे भी इसी तरह निभाता रहेगा”
इसी क्रम मे, जोसफ बैस्टियन, मुख्य महाप्रबन्धक (एनटीपीसी सिंगरौली), ने कहा कि, “प्रकृति हमारे जीवन का आधार है, और इसकी रक्षा करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। पेड़ लगाना केवल एक पौधा रोपना नहीं है, बल्कि एक बेहतर भविष्य की नींव रखना है। एनटीपीसी इस दिशा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।“
कार्यक्रम का सफल संचालन नीरज यादव, अपरमहा प्रबंधक ईएमजी एवं सुश्री दीपिका सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (ईएमजी) के सक्षम नेतृत्व में किया गया।
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के डी. सी. गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन, एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रिपोर्ट-संजय द्विवेदी सोनभद्र