Tribals troubled by bullies: दुद्धी क्षेत्र के बघाडू गांव में बैठक, बनाई गई रणनीति

Tribals troubled by bullies: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघाडू में मंगलवार को आदिवासी समुदाय ने दबंगों के उत्पीड़न से परेशान होकर एक अहम बैठक की। बैठक में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आगामी रणनीति तैयार की गई।

मुख्य अतिथि का बयान: “संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे”

बैठक के मुख्य अतिथि, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि आदिवासियों के साथ हो रहा अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

दबंगों पर गंभीर आरोप

संतोष कुमार ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंग आदिवासियों के घर तोड़ रहे हैं और उनकी जमीन जबरन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही, जाति सूचक शब्दों से गाली-गलौज और दहशत फैलाने का भी आरोप लगाया गया है।
पीड़ितों में बाबूलाल, रामसुंदर, रामप्रसाद, लालबहादुर, अमृतलाल, रीता देवी और लीलावती प्रमुख रूप से शामिल हैं।

11 जुलाई को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन की योजना

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 11 जुलाई को आदिवासी समुदाय कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करेगा और जिलाधिकारी (DM) को ज्ञापन सौंपेगा। साथ ही, पुलिस अधीक्षक (SP) से मिलकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की जाएगी।

“एकजुटता से ही मिलेगा न्याय” – हीरालाल मरपची

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला संगठन मंत्री हीरालाल मरपची ने आदिवासियों से एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एकजुटता और कानूनी मार्ग से ही दबंगों के खिलाफ न्याय प्राप्त किया जा सकता है।

Tribals troubled by bullies: also read- Prayagraj news: अग्रवाल महिला मंडल का सराहनीय प्रयास – काल्विन अस्पताल में रोगियों को बांटे फल और बिस्किट

बैठक का संचालन और उपस्थिति

बैठक की अध्यक्षता बाबूलाल अरमो ने की, जबकि संचालन अमर सिंह मरकाम ने किया।
बैठक में बघाडू, चवना, धूमा, धिवहीं, रन्नो आदि गांवों से बड़ी संख्या में आदिवासी लोग उपस्थित रहे। प्रमुख लोगों में रामसुंदर, रामजीत कोरचो, खतिन्दर मरकाम, रीता देवी, रजनी गोड़, लीलावती देवी, बलवंत सिंह, धनपतिया, पार्वती, मानकुंवर, मीना देवी, अनीता, दौलतिया, देवकुमार, देवमूरत पोया, आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट- संजय द्विवेदी

Show More

Related Articles

Back to top button