UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायती राज समिति की प्रथम उप समिति की बैठक सम्पन्न

मा0 समिति के द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारियों को विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ समय से कराये जाने के दिए निर्देश

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा की ‘‘पंचायतीराज समिति के प्रथम उप समिति के अध्ययन दल की बैठक मंगलवार को सभापति लोकेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद प्रयागराज व कौशाम्बी के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायती राज समिति के सदस्य अनूप कुमार गुप्ता, देवेन्द्र कुमार निम, रमेश चन्द्र मिश्रा,राज प्रसाद उपाध्याय, डॉ0 मुकेश चन्द्र वर्मा, श्री राम अचल राजभर, संजीव दिवाकर, सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी, उमर अली खान, सुरेन्द्र चौरसिया, हाकिम लाल बिंद सहित जनपद प्रयागराज के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह तथा कौशाम्बी के जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी- बी0आर0 त्रिपाठी, जनपदों के परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी उपस्थित रहे।

UP News: प्रदेश सरकार बाल श्रमिकों को शिक्षा से जोड़कर, उनका कर रही है विकास

बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी प्रयागराज श्री रवि शंकर द्विवेदी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय, ग्राम पंचायत सचिवालय, गंगा एक्शन प्लान, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं उससे सृजित आय, कामन सर्विस सेंटर, अंत्येष्टि स्थल आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। मा0 समिति के द्वारा जनपद में बनवाये गये शौचालयों की स्थिति एवं कितने ऐसे शौचालय है, जिनकी दूसरी किश्त जारी नहीं हुई है एवं कितने ग्राम सभाओं में पंचायत भवन क्रियाशील है, 2025-26 में अंत्येष्टि स्थल बनाये जाने का लक्ष्य, के बारे में जानकारी लिए जाने पर डीपीआरओ के द्वारा बताया गया कि जिन शौचालयों में पुनः मरम्मत की आवश्यकता है, उसे रेक्ट्रो फिटिंग के तहत 5 हजार रूपये की धनराशि से ग्राम पंचायत मरम्मत करा सकती है। सभी ग्राम पंचायत भवन क्रियाशील स्थिति में है एवं जिओ फेंसिंग अटेंडेंस, फोटोग्राफ्स, क्यूआर कोड के माध्यम से भी उनकी मानीटरिंग की जा रही है। पंचायत भवन का लक्ष्य कम होने की पृच्छा पर डीपीआरओ के द्वारा बताया गया कि सभी 1527 ग्राम पंचायतों में से केवल 8 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण शेष है तथा 5 निर्माणाधीन है। शेष 8 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन जर्जर स्थिति में है, उनके पुननिर्माण हेतु कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। वर्ष 2025-26 में 25 अंत्येष्टि स्थल बनाये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, इसके लिए स्थल चयन की कार्यवाही जारी है। मा0 समिति के द्वारा जनसेवा केन्द्र में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए प्रत्येक न्याय पंचायत में एक जनसेवा केन्द्र बनाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।

श्रृंगवेरपुर ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम अधियारी में ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा फर्म को उचित प्रक्रिया का पालन न करते हुए भुगतान किए जाने से सम्बंधित प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मा0 समिति ने मुख्य विकास अधिकारी से प्रकरण की जांच कराते हुए वस्तुस्थिति से समिति को भी अवगत कराये जाने के लिए कहा है। मा0 समिति ने लेखा विभाग से वित्तीय वर्ष 2024-25 में कराये गये कार्यों का ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

मा0 समिति के द्वारा जिला विकास अधिकारी एवं प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी से उन्हें कितना बजट प्राप्त हुआ था, के सापेक्ष कितना बजट व्यय किया गया तथा कराये गये कार्यों में कितने प्रतिशत पूर्ण हो गये, के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए अवशेष बजट को जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाकर गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा कराये जाने एवं जिस सत्र का बजट है, उसे उसी सत्र में व्यय कराये जाने के लिए कहा है। मा0 समिति ने जिलाधिकारी प्रयागराज से कौड़िहार ब्लाक में जल्द से जल्द कमेटी गठित कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि अवशेष बजट को विकास कार्यों में खर्च किया जा सके। मा0 समिति ने जनपद स्तर के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी कच्चे कार्य व पक्के कार्य हेतु निर्धारित अनुपात का अनुपालन करने के लिए कहा है।

बैठक में मा0 समिति ने वृक्षारोपण की तैयारियों व वृक्षारोपण की मियाबाकी तकनीकी के बारे में पूछे जाने पर जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 160 बड़े-बड़े स्थलों का वृक्षारोपण हेतु चयन किया गया है, जहां प्रत्येक स्थल पर लगभग 4 हजार पौधों का रोपण किया जायेगा और इनके बड़े स्थलों के बाहर खाई खोद कर क्षेत्र को सुरक्षित करने एवं वहां पर केयरटेकर व सिंचाई की व्यवस्था की जा रही है। मियाबाकी पद्धति में एक निश्चित क्षेत्र में मल्टीलेयर सघन वृक्षारोपण कर ग्रीनकवर बढ़ाया जाता है। मा0 समिति के द्वारा नदियों के किनारे ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कराये जाने एवं विधायकनिधि, समाजसेवी संस्थाओं व व्यवसायियों की सहायता लेते हुए जनसहयोग से ट्री-गार्ड लगाकर वृक्षारोपण करवाये जाने के लिए कहा है।

मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान मा0 समिति के द्वारा डीसी मनरेगा से पंचायत भवन, स्टेडियम, स्कूल में मध्यान्ह भोजन हेतु शेड निर्माण आदि की जानकारी लेते हुए मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु क्या प्रयास किए जा रहे है एवं कराये गये कार्यों की जांच की क्या प्रक्रिया है, के बारे में पूछे जाने पर डीसी मनरेगा के द्वारा बताया गया कि कार्यों के सत्यापन हेतु एडीओ लेवल के अधिकारी की नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गयी है एवं कार्यस्थल के भौतिक निरीक्षण एवं फोटोग्राफ्स के माध्यम से कार्यों का सत्यापन किया जाता है। मा0 समिति ने विकास कार्यों का विवरण विकास खण्डवार उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है। मा0 समिति ने कहा कि मनरेगा के सम्बन्ध में काफी शिकायतें प्राप्त हो रही है जिस पर डीसी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि मनरेगा के कार्यो की जांच करायी जाये और जांच में जो भी अधिकारी/कर्मचारी दोषी पाये जाये उनके विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करायी जाये। उन्होने कहा कि मनरेगा के कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिये जो भी फोटो है उन्हें तत्काल समय से अपलोड करायी जाये जिससे मनरेगा योजना में पारदर्शिता आ सके।

मा0 समिति के द्वारा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से जिला पंचायत प्रयागराज को विभिन्न शासकीय अनुदानों के अन्तर्गत प्राप्त अनुदानों एवं उपभोग, कुल कार्यों की संख्या, कुल पूर्ण कार्यों एवं अपूर्ण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी। मा0 समिति ने अवशेष 29.03 करोड़ रूपये धनराशि को कार्ययोजना बनाकर समयसीमा के अन्तर्गत विकास कार्य कराये जाने हेतु व्यय करने के लिए कहा है। मा0 समिति ने कहा कि जिला पंचायत के द्वारा कार्यों का चयन शासनादेश के नियमानुसार ही किया जाये, किसी भी स्थिति में शासनादेश का उल्लंघन न हो।

जीरो पावर्टी के अन्तर्गत ग्रामीण आवास, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पीएम जन आरोग्य योजना की समीक्षा कर सभापति ने निर्देशित किया कि जो भी सम्बन्धित विभागों की योजनायें है उनमें कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाये। इसी प्रकार सभापति ने अन्त्येष्टि स्थल, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार, पंचायत उद्योग, आर0आर0सी0 निर्माण, सामुदायिक शौचालय, राज्य वित्त/पन्द्रहवॉ वित (जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत) की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक के अन्त में जिलाधिकारी प्रयागराज रविन्द्र कुमार माँदड़ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की मा0 पंचायती राज समिति को आश्वस्त किया कि आज की बैठक में मा0 समिति के द्वारा जो भी दिशा निर्देश व सुझाव दिये गये है उसका अधिकारियों के द्वारा अनुपालन कराया जायेगा। बैठक में मा0 सभापति महोदय व अन्य मा0 सदस्यों को अंगवस्त्रम्, स्मृति चिन्ह व बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विवेक कुमार सिंह-अनुसचिव, अमित पाण्डेय-अनुभाग अधिकारी, प्रशांत राय शर्मा-समीक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी जे0पी0 कुशवाहा, डीसी मनरेगा गुलाब चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी कौशाम्बी डॉ0 संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी कौशाम्बी सुखराम बंधु सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button