
Koraon News-कोराव (प्रयागराज )संबंधित तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहरैचा में लपरी नदी पर पुल के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल ने विधानसभा में प्रस्ताव रखा था जिसे राज्य सरकार ने स्वीकृत देते हुए 13 करोड़ 82 लाख रुपए की धनराशि आहरित कर दी है।
बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहरैचा में लपरी नदी पर नव निर्मित पुल के लिए विधायक राजमणि कोल ने विधानसभा में आवाज उठाते हुए प्रस्ताव रखा था जो बैजला और भस्मा ग्राम सभा के लोगों को मुख्य सड़क से जोड़ेगा जिसका असर उक्त ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के अलावा पढ़ने जाने वाले बच्चों को सुगम बनाएगा जिसको राज्य सरकार ने मंजूरी देते हुए 13 करोड़ 82 लाख रुपए की धनराशि आहरित कर दी है जल्द ही टेंडर के माध्यम से उपरोक्त पुल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा बहरैचा प्रधान शंकर दयाल तिवारी, बाल गोबिंद पाण्डेय, पुष्पराज सिंह, शिव प्रसाद, डीएन तिवारी, नवीन तिवारी, परमानंद शुक्ला, मनोज पाण्डेय, अतुल तिवारी, ब्रह्मदत शुक्ल, कुलदीप मिश्रा, सुरेश पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया है।
रिपोर्ट: सुरेश तिवारी कोरांव प्रयागराज
Koraon News-Read Also-UP NEWS-उत्तर प्रदेश पुलिस पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण फैसला