
Prayagraj News-कोराव (प्रयागराज )तहसील कोराव में एसडीएम आकांक्षा सिंह के विरुद्ध उनके मनमानी रवैए को लेकर चल रही अधिवक्ताओं की 27 दिन से हड़ताल और आमरण अनशन के साथ भूख हड़ताल को क्षेत्रीय विद्यायक राजमणि कोल के पहल पर शनिवार को तहसील परिसर स्थित अनशन स्थल पर बैठे अधिवक्ताओं ने विधायक द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता के बाद आमरण अनशन और भूख हड़ताल को खत्म कर दिया है परन्तु एसडीएम के ट्रांसफर तक अधिवक्ता हड़ताल करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
ज्ञात हो कि पिछले 24 दिन से तहसील कोराव में लामबंद अधिवक्ता एसडीएम आकांक्षा सिंह के कार्यप्रणाली को लेकर उनके खिलाफ हड़ताल पर थे वहीं पच्चीसवें दिन बृहस्पतिवार से शनिवार तक आमरण अनशन और भूख हड़ताल पर बैठे थे जिसको क्षेत्रीय विद्यायक द्वारा शनिवार को रात्रि आठ बजे धरना स्थल पर पहुंचकर डीएम से वार्ता करने के पश्चात आमरण अनशन और भूख हड़ताल को स्थगित करा दिया गया है हालाकि एसडीएम के ट्रांसफर तक अधिवक्ता हड़ताल और एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार जारी रखेंगे इस दौरान विधायक राजमणि कोल के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी, संतरा देवी बिंद, संजय सिंह पटेल, पीआरओ रामाश्रय शुक्ला मंडल अध्यक्ष बबुआन द्विवेदी के अलावा बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार तिवारी पूर्व उपाध्यक्ष श्यामाकांत त्रिपाठी, कौशलेश तिवारी महाकाल, अनूप मिश्रा, राजा तिवारी, आशुतोष तिवारी,रजनीश मिश्रा, अखिल द्विवेदी, ब्रह्मशंकर तिवारी, भास्कर यादव, देवेंद्र चतुर्वेदी, जितेंद्र चतुर्वेदी विज्ञान, रावेंद्र मिश्रा, वेद प्रकाश प्रजाप्रति, रोहित पाण्डेय मणि शंकर शर्मा आदि रहे
रिपोर्ट: सुरेश तिवारी कोरांव प्रयागराज