
Pratapgarh News-लालगंज विधानसभा रामपुर खास के सांगीपुर भाजपा कार्यालय पर रविवार को डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयन्ती समारोहपूर्वक मनायी गयी। जिले के नि,सांसद एव पिछड़ा वर्ग भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने डॉ. श्यामा प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन सिद्धांत राष्ट्रीयता की मजबूती की प्रेरणा दिया करती है। मुख्य वक्ता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मिश्र ने भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष श्रीनाथ पासी व संचालन जिला मंत्री अजय वर्मा ने किया। इस मौके पर ओमप्रकाश पाण्डेय गुडडू, पवन वर्मा, लल्ला सिंह, पंकज मिश्र,शिवकुमार पुष्पाकर आदि रहे।
Pratapgarh News-Read Also-Naini News-पुलिस चौकी की खाली जमीन पर लगी कब्जा करने वालों की निगाह
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़ l