Naini News-पुलिस चौकी की खाली जमीन पर लगी कब्जा करने वालों की निगाह

Naini News- नैनी की कानून व्यवस्था में अहम योगदान देने वाले नाका नैनी यानी दशकों पुरानी नैनी बाजार पुलिस चौकी महाकुंभ में सड़क चौड़ीकरण के चलते ढहा दी गई है। अब इस सरकारी भूमि पर कब्जा करने को स्थानीय लोगों की निगाह लगी हुई है। विवाद और अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसी स्थिति पैदा होने से पहले इस जगह पर कमिश्नरेट प्रशासन को चाहिए कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिहाज से पुलिस बूथ का निर्माण कर उसके चारों तरफ फुलवारी बना दे। या फिर पुलिस बूथ के साथ ही जूट वाले थैले निकालने वाली मशीन लगा दे। ताकि नैनी बाजार में खरीददारी करने वाले मशीन में पेमेंट कर थैले प्राप्त कर सके। इससे पॉलिथीन के थैलों की बिक्री या प्रयोग धीरे-धीरे खत्म होने लगेगा और इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा। साथ ही सरकारी राजस्व में वृद्धि भी होगी। बता दें कि नैनी स्टेशन के ठीक सामने नैनी पुलिस चौकी बनी थी। इस चौकी के दायरे में नैनी का ज्यादातर हिस्सा आता था। महाकुंभ से पहले मेवालाल बगिया तिराहे से कोढ़ी खाना चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आने से इस चौकी को ढहा दिया गया। अब चौकी की जमीन खाली पड़ी है। कब्जा किए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि कब्जे जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। सरकारी जमीन है और जो भी हिमाकत करेगा उसे कठोर दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत मुलजिम बनाया जाएगा। पुलिस कमिश्नरेट इस जगह का उपयोग सुरक्षा दृष्टि से पुलिस बूथ बनवाकर भविष्य में कर सकता है। पुलिस बूथ का निर्माण नैनी बाजार के व्यापारियों सहित नैनी स्टेशन आनेवाले यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है। दूसरी तरफ नगर निगम नैनी जोनल अधिकारी का कहना है कि चौकी की जमीन निगम के अधीन है। भविष्य में यहां जनहित में निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जूट वाले थैले निकालने वाली मशीन लगाने के बावत पूछे जाने पर जोनल अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोई योजना पारित नहीं है। खाली जमीन के उपयोग को निकट में इस दिशा में योजना पारित की जा सकती है। बता दें कि महाकुंभ 2025 में नैनी सब्जीमंडी में जूट के थैले वाली मशीन यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई थी। बैंक ऑफ बड़ौदा का सहयोग मशीन लगाने में रहा लेकिन महाकुंभ में ही मशीन खराब हो गई थी। अब इसके मरम्मत या रिप्लेस किए जाने पर क्रियान्वयन किया जाएगा।

Naini News- Read Also-Pratapgarh News-क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता द्वारा थाना बाघराय क्षेत्र में आयोजित अन्य ताजिया जुलूसों की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया

Show More

Related Articles

Back to top button