Pratapgarh news: रविन्द्र मिश्रा बने लक्ष्मणपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष

Pratapgarh news: प्रतापगढ़ जिले के लक्ष्मणपुर ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर, पार्टी प्रभारी अविनाश पांडेय की सहमति और अनुमोदन के पश्चात, जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज तिवारी ने रविन्द्र मिश्रा को लक्ष्मणपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

नियुक्ति पत्र सौंपते हुए दिए गए निर्देश

जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज तिवारी ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए श्री मिश्रा से पार्टी की रीति-नीति के अनुसार संगठन को मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेताओं – राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राज्यसभा में उप नेता प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ – की आशाओं के अनुरूप की गई है।

कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

श्री रविन्द्र मिश्रा की नियुक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान, सांसद प्रमोद तिवारी, सीएलपी लीडर आराधना मिश्र मोना एवं जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज तिवारी के प्रति आभार जताया और नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं।

नवनियुक्त अध्यक्ष का संकल्प

एक संक्षिप्त बातचीत में श्री रविन्द्र मिश्रा ने कहा, “मैं पार्टी हाईकमान, प्रमोद तिवारी जी, आराधना मोना जी एवं डॉ. नीरज तिवारी जी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और कांग्रेस पार्टी एवं संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूँगा।”

Pratapgarh news: also read- Salman Khan’s big change in career: पहली बार सच्ची घटना पर बनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे

संगठनात्मक मजबूती की दिशा में कदम

इस नियुक्ति को पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को क्षेत्र में मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button