
Big action by Pratapgarh police: जनपद प्रतापगढ़ की कोतवाली नगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 4 अदद अवैध देशी बम के साथ एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नया माल गोदाम रोड रेलवे फाटक के पास से की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और ठिकाना
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो० शोएब पुत्र मो० अख्तर (उम्र लगभग 35 वर्ष), निवासी अचलपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी का स्थान और समय
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नया माल गोदाम रोड रेलवे फाटक के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त को 05 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के पास से बरामदगी
पुलिस ने अभियुक्त के पास से कुल 4 अवैध देशी बम बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-302/25 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षकों की भूमिका
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। इस पूरी कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैस के कुशल पर्यवेक्षण की प्रमुख भूमिका रही।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई को थाना प्रभारी नीरज कुमार यादव के नेतृत्व में उ0नि0 अंकित श्रीवास्तव व उनके हमराही कां0 कणाद मुनि और का0 सोनवीर द्वारा अंजाम दिया गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त मो० शोएब पर पहले से ही कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ अलग-अलग जनपदों में कुल 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, चोरी, शस्त्र अधिनियम, और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं:
-
मु0अ0सं0-12/25 धारा 318(9) BNS, थाना लालगंज, प्रतापगढ़
-
मु0अ0सं0-23/25 धारा 109(1), 351(2), 352 BNS व 3/25 Arms Act, प्रतापगढ़
-
मु0अ0सं0-17/23 धारा 379, 420, 467, 468 IPC, थाना बदलापुर, जौनपुर
-
मु0अ0सं0-902/02 धारा 419, 420, 406 IPC, थाना कोतवाली नगर, रायबरेली
-
मु0अ0सं0-33/23 धारा 379 IPC, थाना सलोन, रायबरेली
-
मु0अ0सं0-34/23 धारा 379 IPC, थाना सलोन, रायबरेली
-
मु0अ0सं0-39/23 धारा 34, 307 IPC व 3/25 Arms Act, थाना सलोन, रायबरेली
-
मु0अ0सं0-22/21 धारा 417, 420 IPC, थाना रानीगंज, प्रतापगढ़
Big action by Pratapgarh police: also read- Pratapgarh news: संपूर्ण समाधान दिवस पर लालगंज तहसील में जनसुनवाई का आयोजन
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़