
Pratapgarh news: रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के वरदहा गाँव में राम जानकी सेवा समिति एवं संवेदना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में हुई प्लेन दुर्घटना में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। आयोजन में एक मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट की गई।
वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज मिश्र का बयान
इस अवसर पर संवेदना फाउंडेशन और राम जानकी सेवा समिति के डायरेक्टर, उद्योगपति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज मिश्र ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा: “देश में पुराने हो चुके प्लेनों को बंद कर नई तकनीकी से लैस आधुनिक विमान शुरू किए जाएं ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि इस दिशा में जल्द निर्णय लिया जाए।
अमित शाह से उच्च स्तरीय जांच की मांग
अपने संबोधन में पंकज मिश्र ने गृहमंत्री अमित शाह से प्लेन दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह किसी विदेशी साजिश का हिस्सा हो, तो उसे बेनकाब किया जाना चाहिए।
अन्य नेताओं की उपस्थिति और शोक व्यक्त
कार्यक्रम में शिवसेना एस के गुलाब दुबे ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Pratapgarh news: also read- Pratapgarh news: बाघराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जिन्दा सुतली बम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
पंडित जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
समारोह में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए पंडित जलाकर धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार शोक व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, प्रतापगढ़