
Prayagraj (Soraon)- सोरांव के सरसा गांव के सामने गुरुवार सुबह एक ट्रेनी सिपाही का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। सिपाही शौच के लिए निकला था। घटना की जानकारी घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। युवक एक दिन पूर्व ही पुलिस की ट्रेनिंग कर गांव लौटा था।
उक्त गांव निवासी गौतम पटेल 20 पुत्र रामेश्वर पटेल का सिपाही के पद पर चयन हुआ था। कुछ महीने पूर्व वह ट्रेनिंग के लिए गया था। बुधवार को वह ट्रेनिंग से लौटकर घर आया था। पुलिस की माने तो सुबह वह शौच के लिए साइकिल से सरसा रेलवे क्रॉसिंग की ओर गया था और करीब साढ़े सात बजे प्रयागराज से अयोध्या जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि परिवार के लोगों का कहना है कि अक्सर घटनास्थल की तरफ ही शौच के लिए जाते थे। उन्होंने बताया कि गौतम की किसी से दुश्मनी नहीं थी।
18 जुलाई को मृतक को चंदौली पुलिस स्टेशन को ज्वाइन करना था, इससे पहले ही यह घटना हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। हालांकि गांव वालों को दुर्घटना की बात हजम नहीं हो रही है कि गौतम ने ट्रैक पर जाने वाली ट्रेन को न देखा हो और उसकी चपेट में आ गया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।