
Pratapgarh Congress: राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सांसद प्रमोद तिवारी 4 जुलाई को प्रतापगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे यहां लीला पैलेस, मीरभवन में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी के “पदग्रहण एवं संकल्प समारोह” में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
यह जानकारी आज कांग्रेस कार्यालय में मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कोऑर्डिनेटर हरिकेश त्रिपाठी, प्रमोद मिश्र और निवर्तमान प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी उपस्थित रहेंगे।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि “प्रदेशभर में चल रहे संगठन सृजन अभियान के तहत प्रतापगढ़ जिला कार्यकारिणी का गठन पूरा हो चुका है और अब सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई जाएगी।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह संकल्प है कि भाजपा शासनकाल में फैल रही नफरत, संविधान विरोधी नीतियों और सामाजिक असमानताओं के खिलाफ गांधीवादी विचारधारा के माध्यम से संघर्ष किया जाएगा।
डॉ. त्रिपाठी ने आगे कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य नवनियुक्त पदाधिकारियों को न केवल शपथ दिलाना है, बल्कि उन्हें यह भी संकल्प दिलाना है कि वे सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, और प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर तक ले जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, फ्रंटल संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष/चेयरमैन आमंत्रित किए गए हैं। साथ ही सभी को उनके कार्यों एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाएगा।
डॉ. त्रिपाठी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि 15 अगस्त 2025 तक बूथ स्तर तक कांग्रेस की कमेटियों का गठन कर एक मजबूत संगठन तैयार करें और आने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर हो।”
बैठक में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, कार्यालय सचिव रियाज़ सुल्तान, उपाध्यक्ष रामशिरोमणि वर्मा, फतेह बहादुर सिंह, हरिप्रसाद उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष मो. वसीम, मोनू मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, रवि यादव, राम सुंदर यादव, कामेश मिश्रा, रामधन यादव सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय