
Prayagraj news: मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत के द्वारा गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कौड़िहार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी कक्ष में गंदगी एवं महिला वार्ड में पंखा अक्रियाशील पाया गया। महिला वार्ड में कोई भी महिला भर्ती नहीं पाई गयी। एन०वी०एस०यू० से सन्दर्भित दो बच्चों से मोबाइल से पूंछे जाने पर उन्होंने बताया कि एन.आर.सी. में सन्दर्भित किया गया था, जहां उनके बच्चों का इलाज चल रहा है। सी०एच०सी. में अंकित आकस्मिक ड्यूटी रोस्टर अद्यतन न पाये जाने एवं एक्स-रे कक्ष में एक्स-रे टेक्निशियन का कार्य बाहरी व्यक्ति के द्वारा किये जाने पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि भविष्य में अस्पताल में कोई भी बाहरी व्यक्ति कार्य करते हुए न मिले, नहीं तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के दौरान श्रीमती वन्दना सिंह एक्स-रे टेक्नीशियन अनुपस्थित पायी गयी, परन्तु उपस्थिति पंजिका में उनके द्वारा हस्ताक्षर किया पाया गया, जिसपर मण्डलायुक्त ने उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए है। डा० फिरोज आलम, चिकित्साधिकारी दिनांक 01 जुलाई, 2025 से अनुपस्थित चल रहे हैं। स्टाफ नर्स श्रीमती सर्वदा यादव अनुपस्थित पाई गई, सम्बंधित के द्वारा बताया गया कि श्रीमती सर्वदा यादव कॉल्विन चिकित्सालय में अटैच है, जिसपर मण्डलायुक्त ने अटैच की आदेश कॉपी प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।
Prayagraj news: also read- Prayagraj (Mau Aima): जमीनी विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या
मंडलायुक्त ने अस्पताल की व्यवस्था पर असन्तोष व्यक्त करते हुये अधीक्षक को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए है, सुधार न होने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। मण्डलायुक्त ने जननी सुरक्षा योजना के तहत भुगतान की प्रगति की जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना में 80 प्रतिशत लाभार्थियों को भुगतान किया जा चुका है, शेष भुगतान भी शीघ्र किया जायेगा। अस्पताल में पैदा हुये समस्त बच्चों को हेपेटाइटिस बर्थडोज एवं विटामिन ‘के’ दिया जाना सुनिश्चित करें। महिला वार्ड में पंखा इन्वर्टर से कराया जाना तथा ओ०पी०डी० में मरीजों के बैठने व पीने के पानी की व्यवस्था कराये जाने के लिए निर्देशित किया। टीकाकरण सत्रों का यूविन पोर्टल के माध्यम से ड्यू लिस्ट तैयार किया जाना व दी गई सेवाओं का अपडेशन भी सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा। अस्पताल में बी०एम०डब्ल्यू व इन्फेक्शन प्रिवेन्शन का अनुपालन किया जाये। निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व मण्डलीय एन० एच० एम० टीम उपस्थित थी।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज