
Prayagraj (Mau Aima): मंगलवार की रात घर के बरामदे में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।आवाज़ सुनकर जब परिजनों की आंख खुली तो हत्यारे मौके से फरार हो चुके थे।मामले में मृतक की पत्नी ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के राजेतारा गांव निवासी विजय बहादुर पटेल मंगलवार की रात खाना खा कर घर के बरामदे में सो रहे थे।इसी दौरान देर रात बदमाशों ने तमंचा सटा कर उनके सिर में गोली मार दी,जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।आवाज़ सुनकर जब तक घर वालों की नींद खुलती हत्यारे मौके से भाग निकले। सूचना पर एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया व प्रभारी निरीक्षक पंकज अवस्थी फ़ोर्स के साथ पहुंच कर मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के पूछताछ में परिजनों ने बताया कि गांव में चकबन्दी चल रही है और दो दिन पहले विजय बहादुर की जमीन का नाम हुआ था।
Prayagraj (Mau Aima): also read- Pratapgarh news: डीएम एवं एसपी ने मोहर्रम एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत शेखपुर आशिक का किया निरीक्षण
नाप के दौरान पता चला कि उनकी कीमती जमीन गांव के कतिपय दबंग किस्म के लोगों ने चकबन्दी अधिकारियोँ की मिलीभगत से इधर उधर करवा दिया।इसी बात को लेकर विजय बहादुर की गांव के कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था।मामले में मृतक की पत्नी सुमन देवी ने जमीनी विवाद में हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के प्रधानपति रामबाबू पटेल,सालिक राम पटेल,राकेश पटेल व प्रशांत पटेल के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ‘पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है,कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मुल्जिमों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।’
मऊआइमा से तालिब अंसारी की रिपोर्ट