
Pratapgarh news: कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता एवं मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने थाना कुण्डा क्षेत्रांतर्गत ग्राम शेखपुर आशिक का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम एवं एसपी द्वारा क्षेत्र की सामाजिक-सांप्रदायिक स्थिति, संवेदनशील स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों का अवलोकन करते हुए कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया एवं मौके पर तैनात पुलिस बल एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति, सतर्कता एवं ड्यूटी अनुशासन की जांच की गई तथा उन्हें पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उसके उपरान्त डीएम एवं एसपी ने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत मोहनगंज चौराहा पर महाराणा प्रताप की प्रस्तावित मूर्ति स्थापना स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Pratapgarh news: also read– Prayagraj: कोर्ट परिसर में पैंफलेट बांटना पड़ेगा भारी, चुनाव समिति सख्त
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय