
Pratapgarh: जबरन धर्म परिवर्तन का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें कंधई थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले कोर्ट मैरिज, फिर निकाह और धर्म परिवर्तन
पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि पहले उसे कोर्ट मैरिज के लिए राजी किया गया। इसके बाद निकाह करवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मुख्य आरोपी मिराज अली, गांव का ही निवासी
मामले में मुख्य आरोपी मिराज अली को बताया गया है, जो पीड़िता के ही गांव का निवासी है। पुलिस ने उसे कंधई इलाके के मजिसता मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोप है कि मिराज अली ने पूरे षड्यंत्र की योजना बनाई और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर धर्म परिवर्तन की घटना को अंजाम दिया।
एसपी के निर्देश पर कार्रवाई, 7 आरोपी जेल भेजे गए
एसपी डॉ. अनिल कुमार के स्पष्ट निर्देश के बाद कंधई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले की जांच तेज़ी से जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
Pratapgarh: also read- UP News: भारत की पहली मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेला मैच
प्रेस कांफ्रेंस में दी गई जानकारी
पूर्वी एएसपी शैलेन्द्र लाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है और इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय