Pratapgarh news: चिकित्सक दिवस पर चालीस चिकित्सकों का सम्मान

Pratapgarh news: पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि चिकित्सक का समाज में सबसे प्रतिष्ठित स्थान है चिकित्सक अपनी गरिमा को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें पुलिस अधीक्षक आज यहां चिकित्सक दिवस पर डॉ सोनेलाल पटेल चिकित्सा महाविद्यालय में लायंस क्लब हर्ष,गौरव व शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों का सम्मान कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चिकित्सक दिवस डाक्टर बी सी राय के जन्मदिवस व पुण्य तिथि पर मनाया जाता है । डाक्टर राय पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री थे वे अपने मुख्यमंत्री काल में रोगियों को निशुल्क देखते थे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोविड के समय चिकित्सकों ने अपने प्राणों की बाजी लगा कर रोगियों का इलाज किया ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुमित पवार ने चिकित्सकों का सम्मान किया तथा उद्बोधन में कहा कि चिकित्सक समाज में सबसे पूज्यनीय रहा है चिकित्सा धर्म राष्ट्र धर्म से भी ऊपर है उन्होंने चिकित्सकों का आवाहन किया की उनकी शरण में जो आए उसे ठीक करना अपना धर्म समझे ।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. शैलेन्द्र कुशवाहा, चिकित्सा महाविद्यालय की उप प्राचार्य डा.रश्मि ने भी संबोधित किया । प्रारंभ में बी.एस.मेमोरियल विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। सम्मानित होने वालों में डा.आर.पी.चौबे, डा.रवि श्रीवास्तव, डा. अतुल शुक्ला, डा.के. के. तिवारी, डा.लक्ष्मीकांत, डा. अनिल कुमार सरोज,डा. विनय सिंह, डा.शक्ति बाला डा.शैलेंद्र कुशवाहा सहित चिकित्सा महाविद्यालय के समस्त प्रोफ़ेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सी.ए. डे पर लायन अर्पित खंडेलवाल को भी सम्मानित किया गया।

Pratapgarh news: also read- Pratapgarh news: थाना बाघराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25,000 का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

प्रारंभ में डा. बी.सी.राय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । संचालन डॉ. पीयूषकांत शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन संतोष भगवन ने किया । कार्यक्रम के संयोजक अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी व सरदार अमोलक सिंह सनी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के शिशिर खरे, आर.बी.सिंह,डॉ अवंतिका पाण्डेय,प्रमिला शुक्ला, क्षितिज श्रीवास्तव अरविंद सिंह, डी.पी.सिंह,अनीता पांडे, लाल जी चौरसिया, कृष्ण प्रताप सिंह, हरि शंकर सिंह, लाल जी तिवारी सहित अनेक लायन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button