Prayagraj news: अफवाह निकली भडे़वरा की घटना में एक युवक के मौत की सूचना, बिमारी से हुई थी मौत

Prayagraj news: भ्रामक पोस्ट और अफवाहें फैलाने वा लों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में, कुछ लोगों ने सुनील कुमार पुत्र संगम लाल निवासी डीघलो थाना खीरी प्रयागराज नामक एक युवक की मौत के बारे में भ्रामक खबरें फैलाईं, जो पहले से ही बीमार था परिजनों द्वारा खुद हॉस्पिटल मे दिनांक 30 जून 2025 को एडमिट कराया गया था और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। बता दे की परिजन स्वरूप रानी हॉस्पिटल मे खुद एडमिट कराये और कोई आरोप भड़ेवरा बाजार मे मारने पीटे जाने का परिजनों द्वारा नहीं लगाया था अब सुनील कुमार की मौत को भड़ेवरा घटना से जोड़कर मामले को गलत दिशा मे मोड़ने का कुछ तथाकथित लोगो द्वारा मानसिक यँत्र का प्रयोग करके प्रयास शोशल मीडिया मे किया जा रहा है जबकि भड़ेवरा करछना प्रयागराज में अराजक तत्वों द्वारा 29 जून 2025 को पुलिस और आम जनता के वाहनों में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना भी सामने आई है। पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है और गिरफ्तारी भी कर रही है।

भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर होंगी कार्रवाई

उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी जाएगी यदि पोस्ट अफवाह भ्रामक पाया जाता है तो जैसा की पूर्व मे इस तरह से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाही की भी जा चुकी है.

Prayagraj news: also read- Pratapgarh news: एस पी डा अनिल कुमार ने पी आर ओ के गैर जनपद तबादले पर की विदाई

प्रयागराज पुलिस ने आम जन मानस में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की 

क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है, जिससे आम जन मानस में आपसी सौहार्द बना रहे।

करछना से हिमांशु तिवारी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button