Rajarshi Tandon Tribute: युगानुकूल शिक्षा ही राजर्षि टंडन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि – प्रोफेसर सत्यकाम

Rajarshi Tandon Tribute: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में मंगलवार को भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने विश्वविद्यालय के गंगा परिसर एवं सरस्वती परिसर में स्थापित राजर्षि टंडन जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों में राजर्षि टंडन जी के प्रति नमन करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। सरस्वती परिसर के लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभगार में समाज विज्ञान विद्या शाखा के तत्वावधान में राजर्षि टंडन स्मृति सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि राजर्षि टंडन सादगी की प्रतिमूर्ति थे। वह मानवता के पुजारी तथा भारत माता के अनन्य उपासक थे। आज हम सबको राजर्षि टंडन के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। हमें गर्व है कि हमारा मुक्त विश्वविद्यालय राजर्षि टंडन जैसे महापुरुष के नाम से जुड़कर ख्याति प्राप्त कर रहा है। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस विश्वविद्यालय को एक मानक विश्वविद्यालय बनाना है, जिसके लिए सभी शिक्षकों को अब इलेक्ट्रॉनिक मोड में पाठ्य सामग्री निर्मित करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल क्रांति का युग है। वीडियो लेक्चर तैयार कर अधिक से अधिक छात्रों तक विश्वविद्यालय अपनी पहुंच बन सकता है। इसलिए हमें युग के अनुसार शिक्षा देने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। हम अपने छात्रों को युगानुकूल शिक्षा दे पाए तो यही भारत रत्न राजर्षि टंडन जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Rajarshi Tandon Tribute: also read- Prayagraj news: माननीय सांसद फूलपुर ने विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान का किया उद्घाटन

प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत एवं विषय वस्तु संयोजक प्रोफेसर एस कुमार, निदेशक, समाज विज्ञान विद्या शाखा ने प्रस्तुत की। संचालन डॉक्टर सोहनी देवी एवं धन्यवाद ज्ञापन कुल सचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पी के स्टालिन, प्रोफेसर रुचि बाजपेई, प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता, प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, प्रोफेसर श्रुति, प्रोफेसर जे पी यादव, प्रोफेसर मीरा पाल प्रोफेसर संजय सिंह, डॉ योगेश कुमार यादव एवं डॉ मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button