
Karchana News-रविवार को प्रयागराज पहुंचे भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण इसौटा गांव पीड़ित परिवार से मिलने जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस में ही रोक लिया जब इसकी जानकारी इसौटा गांव में भीम आर्मी के समर्थकों को हुई तो इसौटा गांव से भडे़वरा बाजार हनुमानपुर मोरी के पास आकर चक्का जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे । मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने उनको समझने का बहुत प्रयास किया लेकिन भीम आर्मी के समर्थक माने के लिए तैयार नहीं हुए और इसी बीच समर्थकों द्वारा पुलिस पर पथराव किया जाने लगा इसके बाद वहां मौजूद आम जनता को भी उनके द्वारा निशाना बनाया गया आम जनता को भी मारा गया ,महिलाओं को मारा गया, बच्चों तक को नहीं छोड़ा गया महिलाओं के साथ अभद्रता की गई पुलिस की कई गाड़ियों को तोड़कर सड़क पर पलट दिया कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया पत्रकारों को भी मारा गया ।
इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सबसे पहले इलाके में शांति व्यवस्था बनाई उसके बाद उपद्रवियों पर एक्शन की तैयारी शुरू हुई और कई टीमें में गठित करते हुए उपद्रवियों की पहचान करते हुए 56 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ एनएसए , रासुका,गैंगस्टर जैसे कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उनके पहचान के लिए कई टीमें गठित कर दी गई जो वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान में जुटी हुई डीसीपी यमुनानगर विवेक यादव ने बताया कि जितने भी उपद्रवी थे किसी को बक्सा नहीं जाएगा।
सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी जल्द ही सब की पहचान कर ली जाएगी और इन पर कार्रवाई करते हुए इस उपद्रव में हुए नुकसान की भरपाई भी इन्हीं के द्वारा कराई जाएगी फिलहाल भडे़वरा बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है शांति व्यवस्था कायम है पुलिस क्षेत्र में ग्रस्त कर रही है जगह-जगह पुलिस का पहरा साफ तौर पर देखा जा सकता है लेकिन कहीं ना कहीं देखा जाए तो पुलिस के पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं इतनी ज्यादा संख्या में भीड़ कैसे इकट्ठा हो गई पास में ही भुंडा चौकी मौजूद है बावजूद इसके पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं हुई फिलहाल जांच हो रही है ।
जांच के बाद ही सारी चीजें स्पष्ट हो पाएगी जब इस घटना के बारे में भीम आर्मी के समर्थक अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर अपना समर्थक माने से इनकार कर दिया और कहा कि जो भी उपद्रव में सम्मिलित थे सबके खिलाफ कार्रवाई की जाए हम जन आंदोलन करेंगे और पीड़ित परिवार से मिलने का प्रयास भी करेंगे फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है पुलिस प्रशासन मुस्तैद है ताकि आगे इस प्रकार की घटना ना हो सके।
रिपोर्ट: हिमाशुं तिवारी करक्षना प्रयागराज
Karchana News-Read Also-Prayagraj News-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराने में हुई 13 दिन की देरी के बावजूद आरोपी की दोषसिद्धि बरकरार रखी