Prayagraj News: तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने माँ बेटे को रौंदा, मौके पर मौत

Prayagraj News:  नैनी थाना क्षेत्र के लेप्रोसी चौराहे पर गुरुवार की सुबह मध्यप्रदेश से प्रयागराज जा रहे माँ बेटे को तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने रौंद दिया जिससे कि उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के उपरांत भाग रहे हाईवा व उसके चालक को मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी और स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण बिहारी मिश्रा(55)पुत्र सूर्यमणि मिश्रा ,उषा मिश्रा (72)पत्नी सूर्यमणि मिश्र निवासी ग्राम कोनिया ,सोहागी,रीवा मध्यप्रदेश के रहने वाले माँ बेटे बाइक से गुरुवार की सुबह प्रयागराज जा रहे थे वँहा से उन्हें लखनऊ जाना था ।

आपको बता दे कि माँ बेटा नैनी के लेप्रोसी चौराहे पर जैसे ही पहुँचे थे कि तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक में टक्कर मारा और उनको कुचल दिया जिससे कि उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले छत्तीसगढ़ में तैनात आईपीएस मयंक मिश्रा के परिवार के बताये जा रहे है। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार लेप्रोसी चौराहे पर चल रही अवैध वसूली से बचने के क्रम में हाईवा चालक तेज रफ्तार से भागने लगा जिसके बाद वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद उस मार्ग से गुजर रहे माँ बेटे बाइक सहित उसके चपेट में आ गए जिसको हाईवा ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

सूत्रों कि माने तो रात्रि से लेकर सुबह तक अवैध वसूली स्थानीय पुलिस प्राइवेट कर्मी को रखकर करवाते है। रात्रि में नो इंट्री के पहले ही पासर गैंग के सदस्य लेप्रोसी चौराहे पर एकत्र हो जाते है और ड्यूटी पर मौजूद स्थानीय पुलिसकर्मियों के सहयोग से अपनी अपनी गाड़ियों को पास कराने लगते है। अभी बीते वर्ष इसी पासर गैंग के सदस्य आपस मे भीड़ गए थे और दोनों तरफ से गोलियां भी चली थी। लेकिन इसका असर कुछ दिन तक दिखा । फिर पास र गैंग सक्रिय है।

रिपोर्ट—घनश्याम शुक्ला

Show More

Related Articles

Back to top button