
Aamir Khans film screening: आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की स्क्रीनिंग हाल ही में मुंबई में आयोजित की गई, जहां बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। खास बात यह रही कि सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख़ खान भी इस मौके पर अपने करीबी दोस्त आमिर का साथ देने पहुंचे। तीनों की दोस्ती की झलक वहां मौजूद सभी लोगों ने देखी और कैमरों ने भी इसे भरपूर कैद किया।
इस इवेंट में आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने सबका ध्यान खींचा। आमिर उनके साथ हाथ थामे रेड कार्पेट पर पहुंचे और दोनों ने मीडिया के सामने मुस्कुराते हुए पोज़ दिए। गौरी ने हरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिसमें वे बेहद आकर्षक लग रही थीं, वहीं आमिर व्हाइट आउटफिट में नजर आए।
बाद में आमिर का छोटा बेटा आज़ाद भी अपने पापा और गौरी के साथ जुड़ गया, और तीनों ने कैमरे के सामने साथ में पोज़ देकर इस पल को और खास बना दिया। गौरतलब है कि आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर गौरी को आधिकारिक रूप से सबके सामने इंट्रोड्यूस किया था। दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
स्क्रीनिंग में शाहरुख़ खान बच्चों के साथ मस्ती करते नज़र आए, वहीं सलमान खान भी अच्छे मूड में पैपराज़ी से बातचीत करते दिखाई दिए। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने शिरकत की जिनमें रेखा, विक्की कौशल, जेनेलिया डिसूज़ा, रितेश देशमुख, फराह खान, तमन्ना भाटिया और हिमेश रेशमिया शामिल रहे।
Aamir Khans film screening: also read- Pratapgarh News: क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता द्वारा जनसुनवाई में सुनी गईं जनसमस्याएं, निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देश
आमिर खान की यह फिल्म आज से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है, और सोशल मीडिया पर स्क्रीनिंग के वीडियो और फोटोज़ तेजी से वायरल हो रहे हैं।