
Rajgarh News-लीमाचौहान थाना पुलिस ने रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर भैंसवामाता मंदिर के समीप बनी धर्मशाला के पीछे से दबिश देकर दो युवकों को पकड़ा और उनके कब्जे से प्लास्टिक की दो केनों में रखी 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत आठ हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
थानाप्रभारी अनिल राहोरिया ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात भैंसवामाता मंदिर के समीप बनी धर्मशाला के पीछे से दबिश देकर कमल(36)पुत्र दौलतराम मालवीय, शिवनारायण(56)पुत्र बापूलाल वर्मा निवासी ग्राम भैंसवामाता को पकड़ा और उनके कब्जे से प्लास्टिक की दो केनों में रखी 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत आठ हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेजा। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी अनिल राहोरिया, प्रआर.आकाश चैरसिया, रमेशचंद्र वर्मा, आर.गौतम मीणा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Rajgarh News-Read Also-Jaunpur- शाही ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज शांति पूर्वक अदा