
Pratapgarh- मंगरौरा विकास खंड के सूर्यगढ़ जगन्नाथ ग्रामसभा अंतर्गत पूरे कोलाहल गांव में 25 वर्षीय राजन विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी न किए जाने पर आज कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचा।
जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के पिता जयशंकर विश्वकर्मा और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सांसद प्रमोद तिवारी से फोन पर बात करवाई, जिन्होंने शोक व्यक्त करते हुए राजन को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि न्याय मिलने तक कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि राजन को विपक्षियों द्वारा 20 मई को घर से बुलाकर ले जाया गया, जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया ताकि मामला आत्महत्या लगे। हालांकि, ग्रामीणों के प्रयास से कोतवाली नगर में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
उन्होंने कोतवाली नगर के कोतवाल और कोहंडौर एसओ धनंजय राय से बात कर तत्काल गिरफ्तारी और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की। साथ ही, पट्टी के उपजिलाधिकारी से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की गई।
डॉ. त्रिपाठी ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, अंकित द्विवेदी, आलोक दुबे, लक्ष्मण शंकर मिश्रा, अमर बहादुर यादव, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, सुरेश मिश्रा, महेंद्र मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय