Bhandara Event: राम सनेही घाट के भिटरिया में हनुमान जी की पूजा और विशाल भंडारे का भव्य आयोजन

Bhandara Event: जेष्ठ माह के पावन शनिवार को नगर पंचायत राम सनेही घाट के अंतर्गत आने वाले भिटरिया क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। एक निजी प्रतिष्ठान में बड़ी श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई, जिसके उपरांत एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक उत्सवों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जितेंद्र कुमार गुप्ता और अनुराग गुप्ता (रिशू) द्वारा किया गया। आयोजकों ने बताया कि यह भंडारा उनके पूरे परिवार द्वारा बीते तीन वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। हर साल वे पहले विधिपूर्वक पूजा करते हैं और फिर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था करते हैं।

भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में स्थानीय प्रशासन और गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही, जिनमें सीओ राम सनेही घाट जटा शंकर मिश्रा, कोतवाल अंकित त्रिपाठी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक गौरव अवस्थी, फायर ब्रिगेड इंचार्ज चन्द्र भूषण शुक्ला प्रमुख रूप से शामिल थे।

इसके अलावा ज्ञान प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता (गुड्डू), राजेन्द्र गुप्ता (बब्लू), लाल जी गुप्ता, गोविंद गुप्ता, दीपेंद्र गुप्ता (नन्दू), कन्हैया, देवी यादव, बलराम शुक्ला, राम किशोर वर्मा, इरफान, दिनेश तिवारी, राम नारायण मिश्रा, अजय तिवारी, राजेंद्र द्विवेदी, शिव शंकर तिवारी, कमलेश्वर तिवारी, मान सिंह, सूरज सिंह, दिपांशु सिंह और कुलदीप जयसवाल जैसे अनेक सामाजिक एवं स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इसी क्रम में भिटरिया स्थित छोटी हनुमान गढ़ी और सुमेरगंज के हनुमान मंदिर पर भी भंडारे का आयोजन हुआ, जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।

यह आयोजन ना केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में एकता, सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूती प्रदान करता नजर आया।

Show More

Related Articles

Back to top button