Pratapgarh News: तिरंगा यात्रा में चारों ओर गूंजे देशभक्ति के नारे, पूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान

Pratapgarh News: जिले की पट्टी विधानसभा में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर पट्टी नगर में शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। शाम को पट्टी ब्लॉक से यात्रा शुरू होने के पहले पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पी सिंह, प्रमुख सुशील सिंह व प्रमुख कमला कांत यादव ने पूर्व सैनिक अवध नारायण पाठक एवं मनोज सिंह भीम को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र व माला पहनाया। पट्टी ब्लॉक परिसर से शुरू होकर तिरंगा यात्रा नगर भ्रमण के पश्चात् समाप्त हुई। नगर के मेन रोड पर महिला शक्ति, खंडेलवाल सेवा समिति की ओर से लोगों के लिए ठंडा पेय पदार्थ पेयजल का वितरण किया।

इसके बाद आतिशबाजी की गई। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों पर गुलाब के फूल बरसाए गए। तिरंगा यात्रा में शामिल लोग हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर चल रहे थे। पूरे रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा की। देशभक्ति के नारे लगाए। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, मीडिया प्रभारी विनोद पांडे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाल बहादुर पासी, व देवेन्द्र पाण्डेय, राजा अर्जुन प्रताप सिंह, कोतवाल आदित्य सिंह, अमित जायसवाल, सानू सिंह ,चंदन सिंह, शिव कुमार चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य संजय पाल, जिला पंचायत सदस्य गिरीश चंद्र जायसवाल, अखिलेश जायसवाल,अनिल कुमार खंडेलवाल, बुदुल सिंह, अधिवक्ता विपिन सिंह,अवधेश सिंह,अधिवक्ता बार एसोसिएशन महामंत्री प्रमोद सिंह, अधिवक्ता बिंदु पाठक, डॉ.आनंद त्रिपाठी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जग्गीलाल जायसवाल, आशीष खंडेलवाल, पवन खंडेलवाल, प्रमोद खंडेलवाल, पवन खंडेलवाल, समाजसेवी राजेश पांडे, प्रधान सोनू जायसवाल, प्रधान राम आसरे शुक्ला, प्रधान छोटे दुबे, प्रधान कयामत अली, संतोष सिंह, बृजेश सिंह, सुरेश सिंह, मुन्ना सिंह,जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान निशा कांत मिश्रा, पूर्व प्रधान अनिल तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज सिंह उर्फ राजू सिंह, सिराज अहमद, भाजपा युवा मोर्चा गौरव श्रीवास्तव, हरिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह,अधिवक्ता वीरू सिंह, अधिवक्ता सूरज सिंह, दसों वार्ड के सभी सभासद सहित नगर के लोग शामिल रहे।

Pratapgarh News: also read- Prayagraj News-मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम व अन्य विभागों द्वारा कराये गये कार्यों के सत्यापन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

पुष्पवर्षा से मातृशक्तियो ने किया भव्य स्वागत
पट्टी ब्लॉक पर कई सैकड़ो महिलाओं ने शोभायात्रा में पुष्प वर्षा करके भव्य कार्यक्रम में शामिल लोगों का स्वागत किया और उनके साथ राष्ट्रवाद का जयघोष करते हुए भारत माता का नारा लगाते हुए महिलाएं चलती हुई दिखाई दी।

रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button