
Pratapgarh: प्रतापगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय राजनीति में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले पूर्व विधायक स्वर्गीय हरि प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और मीडिया से जुड़ी प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की और स्व. हरि प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, भाजपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र नाथ शुक्ला, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रुचि केसरवानी, काशी क्षेत्र महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, भाजपा अध्यक्ष हरिओम मिश्रा, भाजपा नेता गुड्डू पांडेय, प्रतिनिधि विनोद पांडेय, स्व. हरि प्रताप सिंह के रिश्तेदार एवं जीजा इंद्र बहादुर सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी, भाजपा नेता आशुतोष त्रिपाठी एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वर्गीय हरि प्रताप सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे न केवल एक जनप्रिय नेता थे बल्कि एक सजग समाजसेवी भी रहे। उनकी कार्यशैली, लोगों से जुड़ाव और समाजहित में उठाए गए कदम आज भी लोगों के बीच मिसाल बने हुए हैं।
भाजपा नेता राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “हरि प्रताप सिंह का जीवन समाज के प्रति समर्पण और सेवा भावना का उदाहरण है। उनकी कमी हमेशा खलेगी।” वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी ने कहा, “राजनीति से ऊपर उठकर हरि प्रताप सिंह ने इंसानियत को प्राथमिकता दी। सभी दलों में उनका सम्मान था।”
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी उमेश पाण्डेय (यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़) ने किया। उन्होंने कहा कि, “स्व. हरि प्रताप सिंह की पुण्यतिथि हम सबके लिए प्रेरणा का अवसर है। उनके सिद्धांत और योगदान को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।”
Pratapgarh: also read- Prayagraj: प्रयागराज में रविवार को आयोजित हो रहा है प्रथम आर्थोप्लास्टी मीट 2025
श्रद्धांजलि सभा के दौरान लोगों की आंखें नम थीं और वातावरण भावुक हो गया। सभा के अंत में सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, प्रतापगढ़