Allahabad High Court News-राजकीय संप्रेक्षण गृह गोरखपुर की दुर्व्यवस्था का मामला

Allahabad High Court News-इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव के पत्र पर संज्ञान लेते हुए मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने स्वत: संज्ञान लेकर राजकीय संप्रेक्षण गृह गोरखपुर में अमानवीय ढंग से रखे गए 71 बाल अपचारी की दुर्दशा को लेकर एक जनहित याचिका कायम की है।जिसकी सुनवाई आज शुक्रवार 23 मई को होगी।

जस्टिस यादव ने एक दैनिक समाचार पत्र में देवरिया से छपी खबर को लेकर स्वत: संज्ञान लिया था और हाईकोर्ट के महानिबंधक को पत्र लिखकर इस मामले को जनहित याचिका मानते हुए मुख्य न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत करने का अनुरोध किया था।

मामले के अनुसार राजकीय संप्रेक्षण गृह गोरखपुर में आटे में कीड़ा होने का आरोप लगा है। यह भी बताया गया है कि 100 बालकों की क्षमता वाले संप्रेक्षण गृह में गोरखपुर मंडल के जिलों के 257 बालक रह रहे हैं। इस अव्यवस्था का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव व अपर जिला जज के निरीक्षण में खुलासा हुआ।

Allahabad High Court News-Read Also-Handicapped People News-दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों व योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु विकास खण्ड वार चिन्हॉकन शिविर का किया जा रहा आयोजन

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा

Show More

Related Articles

Back to top button