Naini News-दो चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की बैट्री बरामद

Naini News-पिछले दिनों एक ट्रक की बैट्री की चोरी कर ली गई थी । गुरुवार को नैनी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिछले दिनों चोरी की गई बैट्री बरामद कर उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई। मिली जानकारी के अनुसार नैनी के चकरघुनाथ रोड पर खड़ी एक ट्रक से बीते 20 मई को बैट्री चोरी कर ली गई थी। पुलिस चोरों की तलाश में लगी थी कि गुरुवार को राजू सिंह(33) उर्फ कर्मवीर सिंह पुत्र भानुप्रताप सिंह निवासी 352 डी ब्लॉक एडीए कॉलोनी और रंजीत(28) उर्फ शनि पुत्र राजकरन पटेल उर्फ बालकरन निवासी महर्षि चौराहा ,एडीए नैनी,प्रयागराज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बैट्री बरामद कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया कि आर्थिक तंगी थी इसलिये हमदोनो ने मिलकर खड़े ट्रक की बैट्री 20 मई की भोर में चोरी की थी।

Naini News-Read Also-Naini News-पुलिस कमिश्नर से जान-माल की सुरक्षा की लगाई गुहार

Show More

Related Articles

Back to top button