
Prayagraj News-उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी करने पर आज इलाहाबाद कचहरी मुख्यालय पर अधिवक्ता एवं भाजपा नेता अविनाश दुबे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। ग़ौरतलब है कि कुछ दिनों से अखिलेश यादव द्वारा उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं, जिसके कारण प्रयागराज में अधिवक्ताओं व आम जनमानस में काफ़ी रोष व्याप्त हो गया है।जिसके कारण लोग जगह-जगह अखिलेश यादव का पुतला दहन कर अपना विरोध जता रहे हैं! इस अधिवक्ता एवं भाजपा नेता संदीप मिश्र ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तर-प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक पर जिस प्रकार से श्री अखिलेश यादव द्वारा अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी की गई है ये बहुत ही निंदनीय है! संपूर्ण ब्राह्मण समाज बिलकुल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा ! अखिलेश यादव तत्काल पूरे ब्राह्मण समुदाय से माफ़ी माँगे अन्यथा ये आंदोलन जन आंदोलन का स्वरूप ले लेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव जी को इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ेगा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता अविनाश दुबे ने कहा कि अखिलेश यादव ने राजनीति में शुचिता व भाषाई मर्यादा को तार-तार करते हुए ब्राह्मण समाज के सम्मान को चुनौती देने का दुस्साहस किया है। यदि अखिलेश यादव ने माफ़ी नहीं माँगी तो संपूर्ण ब्राह्मण समाज सड़क पर उतरेगा।
इस दौरान अधिवक्ता विमल तिवारी,बाबू सलाम,पूजा मिश्रा,राम सिंह यादव नैनी,रजनीश द्विवेदी,सुंदरम् त्रिपाठी,प्रशांत सिंह,अनुराग तिवारी,सुमित तिवारी,रितिस मिश्रा, प्रतीक़ शुक्ला,मृदुल मिश्रा,राहुल तिवारी,अनुपम त्रिपाठी,विनोद तिवारी डेहरन,मनीष दुबे,शरद गुप्ता,शनि आदेश शुक्ला,रामकृष्ण द्विवेदी,आर्यन सिंह,दिलीप पूरी(पूर्व वरिष्ठ कार्यकारिणी ज़िला अधिवक्ता संघ),अजय मौर्य,धीरज द्विवेदी,रोहित ओझा,धीरज द्विवेदी,अभय श्रीवास्तव,अनुराग त्रिपाठी सहित सैकड़ों अधिवक्तगण उपस्थित रहे।
Prayagraj News-Read Also-Big disclosure by Pratapgarh police: लूटकांड के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, अवैध असलहा और लूटा गया माल बरामद