Prayagraj News: ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित रहा करछना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्यक्रम

Prayagraj News: अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित किए गये करछना रेलवे स्टेशन का लोकार्पण समारोह भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित रहा। बृहस्पतिवार को करछना रेलवे स्टेशन पर हुए समारोह में देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया है। स्टेशन को फूलों की मालाओं और सेना के शौर्य को दर्शाने वाले स्टैंडों से सजाया गया।यहां का मुख्य पंडाल भी तिरंगे की थीम पर रहा।

लोकार्पण समारोह मे स्वागत भाषण देते हुए डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने कहा कि करछना स्टेशन का 9.8 करोड़ की लागत से पुनर्विकास हुआ है। यह स्टेशन प्रयागराज- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग का हिस्सा है। भविष्य में 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाली रेल सेवाओं से जुड़ेगा। स्टेशन पर तीन मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, आधुनिक स्टेशन भवन, आरामदायक यात्री प्रतीक्षालय और विशाल सर्कुलेटिंग एरिया विकसित किया गया है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, विधायक पीयूष रंजन निषाद, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौधरी, महापौर गणेश केसरवानी मौजूद रहे।

Prayagraj News: also read- Prayagraj: सड़कों के साथ नालियों के निर्माण कार्य का भी किया लोकार्पण लोगों ने जताया महापौर का आभार

इसके पूर्व करछना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और देशभक्ति गीतों ने माहौल को और जीवंत बना दिया है। बता दें कि आज लोकार्पित 103 स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के 19 स्टेशन शामिल हैं, जिनमें प्रयागराज मंडल के करछना और गोविंदपुरी स्टेशन भी हैं। उत्तर मध्य रेलवे के नौ स्टेशन भी इस सूची में शामिल हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और यात्री-सुविधाजनक बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

रिपोर्ट: नवीन सारस्वत, प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button