
Pratapgarh News: आज दिनांक 22 मई 2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन, प्रतापगढ़ स्थित सई कॉम्प्लेक्स में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह के गैर जनपद स्थानांतरण के उपलक्ष्य में एक गरिमामय एवं भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, पत्रकार बंधु तथा जनपद के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
अपने कार्यकाल के दौरान श्री दुर्गेश कुमार सिंह ने जनपद में कानून व्यवस्था की सुदृढ़ स्थापना, अपराध नियंत्रण तथा जनसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया। उनके कुशल नेतृत्व में अनेक महत्त्वपूर्ण अभियानों को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, जिससे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं जनविश्वास को बल मिला।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने श्री दुर्गेश कुमार सिंह के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं। अपने विदाई उद्बोधन में श्री सिंह ने सभी सहयोगियों, अधीनस्थों एवं क्षेत्रवासियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जनपद सदैव उनके हृदय में विशेष स्थान बनाए रखेगा। कार्यक्रम का समापन स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए किया गया।
Pratapgarh News: also read- Raniganj: जय मां विंध्यवासिनी! नि:शुल्क दर्शन यात्रा का आयोजन, बुकिंग शुरू
विदाई समारोह में उपस्थित प्रमुख अधिकारीगण:
-
डॉ. अनिल कुमार – पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़
-
श्री संजय राय – अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी
-
श्री शिवनारायण वैस – क्षेत्राधिकारी, नगर
-
श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी – क्षेत्राधिकारी, पट्टी
-
श्री अमर नाथ गुप्ता – क्षेत्राधिकारी
-
श्री राजू उपाध्याय – CFO
-
श्री सोमदत्त शुक्ला – प्रतिसार निरीक्षक
-
पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय