
Pratapgarh: पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा आज पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। इस जनसुनवाई में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय भी मौजूद रहे।
जनसुनवाई के दौरान विभिन्न थानों से आए फरियादियों ने अपने-अपने मामलों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया। डॉ. अनिल कुमार ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी मामले में लापरवाही या देरी न हो। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य सिर्फ शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि उनका निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करना है।
मुख्य बिंदु:
-
सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फरियादियों की शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही शुरू की जाए।
-
पुराने लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
-
पीड़ितों को न सिर्फ न्याय मिले, बल्कि उन्हें यह भी महसूस हो कि पुलिस उनके साथ है।
Pratapgarh: also read- Naini News: क्षेत्रीय समस्याओं पर दिया समाधान का भरोसा, सुलभ शौचालय प्रमुख मुद्दा
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि पुलिस निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ कार्य करे। हर फरियादी को सम्मान के साथ सुना जाए और न्याय दिलाया जाए।” इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और पुलिस प्रशासन के इस पहल की सराहना की।
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़