
Prayagraj (Meja): रविवार की सुबह करीब 7:30 बजे पनाश पुल ढाल के पास स्थित चौकी गांव के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची सिरसा चौकी की पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा जहां पर एक की मौत हो गई।
Prayagraj (Meja): ALSO READ- Pratapgarh News-सर्वश्रेष्ठ विकास से रामपुरखास को आदर्श क्षेत्र की मिलेगी आत्मनिर्भरता- प्रमोद तिवारी
मिली जानकारी के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर सवार सतीश कुमार सिंह (41) पुत्र देवराज सिंह निवासी ग्राम पृथ्वीपुर, हंडिया और उनके साथी रामजी गुप्ता पुत्र मालू राम गुप्ता निवासी ग्राम मानिकपुर, हंडिया दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया।वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार शिवकुमार (17) पुत्र स्व. बेचन लाल निवासी ग्राम बलूहा, थाना मेजा और दुर्गेश उर्फ मठल्लू (15) पुत्र जगदीश निषाद निवासी ग्राम झीरो मण्दरा, चौकी क्षेत्र भीरपुर, थाना करछना भी हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान शिवकुमार की मौत हो गई। वहीं, दुर्गेश उर्फ मठल्लू का इलाज जारी है। सिरसा चौकी प्रभारी अनिल पाण्डेय ने बताया कि सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जिसमें शिवकुमार की मौत हो गई है, बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट/सुशील कुमार पांडेय