
MANDA NEWS-नगर पंचायत भारतगंज के वार्ड नंबर 4 मोहल्ला कदम रसूल के रहने वाले अनिल कुमार पाल की भैंस घर के दरवाजे पर बंधी थी।भैंस पर बिजली के जर्जर तार टूट कर गिरने से मौत हो गई।जर्जर विद्युत तार जो चार पांच जगह से टूटा था उसको जोड़ने के लिए एक अतिरिक्त तार लगाया गया था।
शनिवार की सुबह लगभग 3 बजे बिजली का जर्जर विद्युत तार टूटकर भैंस के ऊपर गिर गया जिससे भैंस करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वार्ड नंबर 4 के सभासद कुंवर नितेश ने बताया की कई बार विद्युत विभाग के एसडीओ एवं जेई से उक्त विषय की शिकायत की गई थी। लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया और यह बड़ी घटना घटित हो गई और सभासद ने जर्जर तार बदलने की मांग किया है यदि जर्जर तारों को न बदला गया तो भारी दुर्घटनाएं होती रहेगी।
MANDA NEWS-Read Also-Barabanki News-उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर तहसील स्थित सनावा गांव में ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण प्रस्तावित था
रिपोर्ट-रामेश्वर त्रिपाठी