
Allahabad High Court-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक ही अपराध पर तीन अलग अलग एफआईआर की वैधता की चुनौती में दाखिल सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की याचिका पर राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।
यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने दिया है। मामला आजमगढ़ के जहरीली शराब कांड से जुड़ा है।कोर्ट को बताया गया कि एक ही अपराध में तीन अलग अलग ट्रायल अदालत में चल रहे हैं। उन्होंने हाईकोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि तीनों एफआईआर में शिकायतकर्ता अलग अलग हैं।पुलिस ने जांच के बाद तीनों मामलों में चार्जशीट भी अलग अलग दाखिल की है। याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 16 जुलाई की तारीख लगाई गई है।
Allahabad High Court-Read Also-Allahabad High Court – हाई कोर्ट हत्या व मारपीट के 48 साल पुराने मामले में दो अभियुक्त बरी
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज