
Prayagraj: मेजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित एसयूवी कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित कार सवार युवक घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार युवक शराब के नशे में धुत थे। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगेपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र प्रजापति का ट्रैक्टर चालक रूप नारायण भारतीया रोज की तरह शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-76 पर ट्रैक्टर खड़ा कर मजदूरों का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान प्रयागराज की ओर से तेज गति से आ रही एसयूवी कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में जा घुसी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया, जबकि कार में सवार पांच में से चार युवकों को मामूली चोटें आईं। एक युवक मौके से फरार हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार में सवार सभी युवक शराब के नशे में थे। कार के अगले हिस्से से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद एक युवक शराब मांगने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया।
Prayagraj: also read- Haridwar: हैवानियत की हदें पार, चार साल की मासूम की बेरहमी से हत्या, दरिंदगी की आशंका
सूचना पर मेजा रोड चौकी के उप निरीक्षक लल्लन वर्मा मौके पर पहुंचे और विधिक कार्यवाही करते हुए कार को कब्जे में ले लिया। खबर लिखे जाने तक कार सवार युवकों की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट/सुशील पाण्डेय