MANDA NEWS-दो बेटे और पत्नी ने पति की हत्या कर गंगा में फेंका,शव बरामद

MANDA NEWS-मांडा खास में बुधवार को एक व्यक्ति की पिटाई से मौत हो गई थी। बतातें चलें कि मांडा खास दिनेश मौर्या की पेड़ में बांधकर बेरहम तरीके से नीम के पेड़ में बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।जिसपर दिनेश के भतीजे रामबाबू स्व अमृत लाल ने तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि मेरे चाचा दिनेश को उनके पुत्र अनिल कुमार,सुनील कुमार ने अपनी मां‌ और अन्य लोगों के साथ मिलकर बुधवार सुबह नीम के पेड़ में बांधकर तब तक पीटा जबतक उनकी मौत नहीं हो गयी।

क्योंकि प्रार्थी मांडा से 70 किमी की दूरी पर स्थित था और उसको यह सूचना दोपहर को मिली उसने त्वरित 112 पर पुलिस को अवगत कराया लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक लाश को ठिकाने लगा दिया गया। प्रार्थी जब मौके पर पहुंचा तो मांडा पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया।थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने तहरीर पर अनिल,सुनील और दिनेश की पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर‌ लिया और जांच शुरू कर‌ दी थी।

जिसकी तहकीकात करते हुए मांडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और सायं लगभग 6 बजे पुलिस ने शव महेवा घाट गंगा के अंदर से बरामद कर लिया।मौके पर प्रभारी निरीक्षक मांडा शैलेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक चन्द्र पाल‌ सिंह, उपनिरीक्षक विनय सिंह मय फोर्स मौजूद रहें।

MANDA NEWS-Read Also-Prayagraj News-मामा भांजा पुलिस चौकी के पास हुई फायरिंग,मची अफरा तफरी

रिपोर्ट – रामेश्वर त्रिपाठी

Show More

Related Articles

Back to top button