
Prayagraj News-यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र के मामाभांजा पुलिस चौकी के पास भूमि विवाद को लेकर चल रहे समझौते के बीच फायरिंग हो गई। गोली चलने की सूचना पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। तमाम अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।आरोप है कि कवरेज के दौरान मीडियाकर्मी को लाठी लेकर दौड़ाया.गया।भूमि को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। नैनी के मामा भांजा.पुलिस चौकी पर शुक्रवार को दोनों तरफ के लोग जुटे थे और बातचीत.हो रही थी।
कुछ देर पहले ही दोनों पक्षों ने पुलिस चौकी में समझौता.भी किया था। यहां से निकलने के बाद फिर विवाद शुरू हो गया। इसी.दौरान गोली चलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर डीसीपी.यमुनानगर विवेक चंद्र यादव और एसीपी करछना वरुण कुमार मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि कवरेज के दौरान एक मीडियाकर्मी को लाठी लेकर दौड़ाया गया।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-मामा भांजा पुलिस चौकी के पास हुई फायरिंग,मची अफरा तफरी
रिपोर्ट-ऋषभ द्विवेदी