Pratapgarh News-जय हिन्द सभाओं के ज़रिए कांग्रेस प्रधानमंत्री से पूछेगी सवाल

Pratapgarh News-कांग्रेस पार्टी ने लोकतांत्रिक जवाबदेही को लेकर देश के 10 से 15 शहरों में ‘जय हिन्द’ सभायें और रैलियां निकालने की घोषणा की है। इन सभाओं और रैलियों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाग लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के साथ सीजफायर और अन्य मुद्दों पर सीधे सवाल पूछेंगे। इसी संबंध में 16 मई को राहुल गांधी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से भी सवाल उठाएंगे।

कांग्रेस कार्य समिति(सीडब्ल्यूसी) की बुधवार को पार्टी मुख्यालय में अनौपचारिक बैठक हुई। बैठक के बाद पार्टी के संचार महासचिव जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में केवल कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हो रही है और आतंक का कहीं जिक्र नहीं आ रहा है। वहीं ट्रम्प के बयानों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इन्हीं मुद्दों पर यह जनसभायें और रैलियां की जायेंगी। राहुल गांधी भी प्रेस कांफ्रेंस में सरकार पर सवाल उठायेंगे।

जयराम रमेश ने इस दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के राजनीतिकरण पर कड़ा ऐतराज़ जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसे कभी राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया। बल्कि सरकार इसपर राजनीति कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी 25 मई को केवल एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाक़ात कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्रियों को इस बैठक से बाहर क्यों रखा गया है।

सीडब्ल्यूसी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है। इसमें पहलगाम हमले में शहीद हुए सैनिकों और पुंछ में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रस्ताव में सरकार से मांग की गई कि खुफिया चूक पर जवाबदेही तय की जाए। पार्टी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम पर दिए बयान पर सरकार की चुप्पी को अस्वीकार्य बताया। कांग्रेस ने दोहराया कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दे पर अमेरिकी दखल से भारत की स्थिति कमज़ोर होती है।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का विशेष सत्र आहूत करने की मांग को दोहराया। जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री विपक्ष से संवाद नहीं कर रहे हैं। वे खत का जवाब नहीं दे रहे हैं। ऐसी चुप्पी लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। कांग्रेस ने कहा कि देश को जवाब चाहिए, बहाने नहीं।

Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का लाभ लेने हेतु शिविर में कराये पंजीकरण-डीएम

Show More

Related Articles

Back to top button