Prayagraj News-विशेष सचिव श्री अरुण प्रकाश ने नाला सफाई, पेयजल आपूर्ति का किया निरीक्षण

Prayagraj News-नगर विकास विभाग के विशेष सचिव श्री अरुण प्रकाश ने मंगलवार को प्रयागराज में सर्किट हाउस में नगरीय निकायों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से नाला सफाई, जल आपूर्ति व्यवस्था और अन्य नगरीय सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की गई।

श्री अरुण प्रकाश ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि नाला सफाई का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूरा किया जाए, ताकि बरसात के दौरान शहरवासियों को जलभराव, गंदगी और दूषित पेयजल जैसी समस्याओं से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं इस कार्य की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि मानसून के दौरान जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक के उपरांत विशेष सचिव श्री अरुण प्रकाश ने शहर में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने नालों की सफाई व्यवस्था, यमुना वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीएम ग्रिड सड़क परियोजना की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

इस बैठक में नगर निगम प्रयागराज के सभी वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही अन्य सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगरीय सेवाओं की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कर आमजन को राहत प्रदान करना था।

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-शहर दक्षिणी विधानसभा के पुराने वार्डों में पानी की समस्या का समाधान, महापौर

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button