
Prayagraj News-नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज द्वारा आज जनसुनवाई के पश्चात जोन 2 मुटठीगंज क्षेत्र के सभी पार्षदों के साथ बैठक किया गया। बैठक के दौरान पार्षदों द्वारा क्षेत्र में पेयजल, साफ सफाई, मार्ग प्रकाश, मृत जानवरों, निर्माण कार्यो, सीवर कनेक्टिविटी तथा नाला कनेक्टिविटी आदि की समस्याओं पर चर्चा की गयी। नगर आयुक्त द्वारा वारिश के दिनों में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो के दृष्टिगत सीवर कनेक्टिविटी हेतु महाप्रबन्धक गंगाप्रदूषण नियंत्रण इकाई तथा नाले की कनेक्टिविटी हेतु कार्यदायी संस्था को पत्र प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही जोन 2 के अंतर्गत महाकुम्भ के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में मार्गप्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान पार्षद रूकसाना बेगम, नीरज टण्डन, इरफाना वसीम, कुसुमलता, फसाहत हुसैन, विद्या द्विवेदी, सहिल अरोरा, नीरज कुमार गुप्ता, शाबरीन बानों, रमीज अहसन, नेम कुमार यादव, सुनीता चोपड़ा, मुमताज अन्सारी तथा सर्फराज अहमद नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित हुए।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-प्रयागराज व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने किया नगर आयुक्त साईं तेजा का सम्मान
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज