
Prayagraj News-मंगलवार को प्रयागराज व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारियों द्वारा नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज का सम्मान करतें हुए पुष्प गुच्छ दे कर बधाई दिया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि, प्रयागराज के सभी व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा महाकुंभ को सफल बनाया है। तीर्थराज की नदियां और संगम क्षेत्र हमारी धरोहर हैं। इसे स्वच्छ रखने में नगर निगम प्रयागराज का सहयोग करें, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की ओर से शहर की सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि जताते हुए अन्य विभागों से भी समन्वय बनाने की बात कही।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-बैंक रोड पर बुलडोजर की कार्रवाई कर सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराया
इस दौरान राणा चावला अध्यक्ष प्रयागराज व्यापार मण्डल, अवंतिका टण्डन महिला अध्यक्ष प्रयागराज व्यापार मण्डल, गुफरान अहमद एवं विद्यासागर केसरी अध्यक्ष इलाहाबद गेस्ट हाउस एसोसिएशन, पल्लवी अरोरा तथा हीना खान महिला व्यापार मण्डल प्रयागराज, महमूद अहमद खान, संदीप गुलाटी तथा प्रदीप सचदेवा मंत्री व्यापार मण्डल प्रयागराज तथा पार्षद साहिल अरोरा युवा व्यापार मण्डल प्रयागराज के अतिरिक्त अन्य व्यापारीगण मौजूद थे।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज