
Prayagraj: मेजा थाना के जवनिया चौकी अंतर्गत अटखरिया गाँव में दबंगों द्वारा खेत में लगे सरसों की फसल काट ले गये। पीड़ित ने जवनिया चौकी पर शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। मेजा क्षेत्र के जवनिया गाँव निवासी रत्नेश कुमार तिवारी पुत्र स्व अमरनाथ तिवारी के खेत में सरसों की फसल बोई गई थी। कुछ दिन पहले रत्नेश तिवारी इलाज के लिये गाजियाबाद गये हुये थे। उक्त गैर मौजूदगी में खेत में बोई गई सरसों की फसल को अरुण कुमार तिवारी पुत्र करुणापाती निवासी हुल्का मेजा ने अपने साथियों के साथ मिल कर फसल को जबरन काट कर उठा ले गये। ग्रामीणों ने फोन कर के रत्नेश तिवारी को फसल काटने की बात बताई। कुछ दिन बाद रत्नेश तिवारी बाहर से आकर काटे गये फसल की शिकायत जवनिया चौकी पर किये। लगभग दो हप्ते से जादा बीत जाने के बाद भी चौकी इंचार्ज मनोज सिंह ने कार्यवाही नहीं किया। वहीं कुछ दिन पूर्व पीड़ित रत्नेश तिवारी उरुवा ब्लाक में परिवार रजिस्टर बनवाने के लिये गये थे।
Prayagraj: also read- Prayagraj News-एक दीपक शहीदों के नाम आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर
विपक्षी अरुण तिवारी अपने साथियों के साथ पहले से ब्लाक में मौजूद था। ब्लाक में रत्नेश को देखा तो भद्दी – भद्दी गाली देते हुये मारने के लिये दौड़ाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है। जिसकी पुष्टि यूनाइटेड भारत नहीं करता। पीड़ित व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचा कर वंहा से निकल कर मेजा थाने पर घटना की शिकायत की लेकिन मेजा पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं किया। पीड़ित व्यक्ति ने एसीपी मेजा से लिखित शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है की हुल्का निवासी अरुण कुमार तिवारी एक दबंग किस्म के व्यक्ति है जो चौकी इंचार्ज जवनिया से मिलकर पीड़ित का खेत कब्जा करवाने में लगे है।जिसके चलते पीड़ित के पक्ष से कार्यवाही नहीं की जा रही है। पीड़ित का कहना है की अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं एसीपी कार्यालय मेजा के सामने आत्मदाह कर लूंगा।
रिपोर्ट : ओम शंकर पाण्डेय, प्रयागराज