Kaushambhi News: बालू लदे डम्फर ने बाइक सवार दम्पति को मारी जोरदार टक्कर, महिला की मौके पर मौत

Kaushambhi News: सरायअकिल थाना क्षेत्र के धारुपुर और हसनपुर गांव के बीच स्थित गेस्ट हाउस के समीप सोमवार सुबह ओवरलोड बालू लदे डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति को डंपर घसीटते हुए 25 मीटर तक ले गया।

पिपरी कोतवाली के दुर्गापुर गांव निवासी शिवलाल सोमवार सुबह पत्नी कलावती (35) को बाइक पर बैठाकर प्रयागराज के इमिलिया गांव में मसुरिया माता का दर्शन करने जा रहे थे। जैसे ही वह धारुपुर और हसनपुर गांव के बीच स्थित गेस्ट हाउस के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार व ओवरलोड बालू लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठी महिला कलावती की डंपर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार पति डंपर में फंस गया जिसे घसीटते हुए डंपर 25 मीटर तक ले गया। ग्रामीणों की भीड़ आते देख चालक और खलासी डंपर रोककर खेतों के रास्ते बिगहरा गांव की ओर भाग निकले। हादसे में घायल शिवलाल की ससुराल पिपरी के गेरिया गांव में है। उसके साले शिवप्रसाद ने बताया कि एक दिन पहले ही सभी लोगों ने फोन पर मसुरिया माता के दर्शन का प्लान बनाया था। शिवप्रसाद के मुताबिक इमिलिया जाने के लिए सुबह वह सबसे पहले बाइक से अपने परिवार के साथ पुरखास तिराहा पहुंच गया। बैरागीपुर गांव से बहनोई शिवलाल की बहिन सुनीता भी अपने पति के साथ पुरखास पहुंच गई। सभी लोग शिवलाल और उसकी पत्नी कलावती का पुरखास तिराहे पर इंतजार कर रहे थे। घर से निकलने से पहले शिवलाल से उसकी फोन पर बातचीत भी हुई थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

Kaushambhi News: also read- New Delhi: फिर दिखाया पाकिस्तान को आईना, भारतीय सेना ने कहा- हम अगले मिशन के लिए तैयार हैं

दुर्गापुर गांव के प्रधान वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि शिवलाल गांव में सब्जी बेचने का धंधा करता है और उसकी पत्नी कलावती घर पर ही परचून की दुकान चलाती थी। दोनों के दो बेटे शनि (12) और रवि ( 10) हैं। शिवलाल काफी मिलनसार स्वभाव का है।

Show More

Related Articles

Back to top button