Souranv News-बड़ी मां से मांगा चौराहे पर बने घर में हिस्सा, इंकार पर कर दी हत्या

Souranv News-रविवार दोपहर सोरांव के नहर दादौली चौराहे पर एक युवक ने अपनी बड़ी मां की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के पूर्व उसने बड़ी मां से घर के बंटवारे की बात कही थी, जब उसे इंकार सुनने को मिला तो उसने वसूल जैसे औजार से घटना को अंजाम दिया। हत्या करने के बाद वह काफी देर तक मृतका को घूरता रहा और फिर भागने के प्रयास दौरान लोगों ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे हिरासत में ले लिया। मृतका के पोते की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Souranv News-Read Also-Kaundhiara News-कौंधियारा पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार राजकरन और शंकरलाल समेत पांच भाइयों के परिवार में चार लोगों का परिवार नहर दादौली गांव में रहता है। शंकरलाल के बेटा रमेश विश्वकर्मा अपनी मां सरजू देवी 80 के साथ नहर दादौली चौराहे के मकान में आकर रहने लगा। इस बीच रमेश की मृत्यु हो गई। जबकि राजकरन अपने परिवार के साथ गांव में रहता था। राजकरन का बड़ा बेटा केशव विश्वकर्मा नशे का आदी था और पड़ोस के ही मनीष की दुकान पर बढ़ई का काम करता था। लोगों की माने तो सतीश विश्वकर्मा के घर पर केशव भी अपना हिस्सा जताने लगा और उसने बड़ी मां सरजू देवी से बंटवारे की बात करने लगा। मामले में कई बार सरजू ने उसे झिड़क दिया था। रविवार दोपहर वह फिर घर पहुंचा और सरजू देवी से जमीन की बात करने लगा l सरजू के इंकार करने पर उसने हाथ में लिए औजार वसूल से उसका गला रेत दिया। हत्या के बाद वह करीब बीस मिनट शव के पास बैठा रहा । घटना देख जब घर वालों ने शोर मचाया तो आरोपी भागने लगा। जिसे लोगों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में सतीश विश्वकर्मा ने अपने चाचा केशव विश्वकर्मा के खिलाफ सोरांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सतीश विश्वकर्मा के अनुसार चौराहे का मकान उसके बाबा ने स्वयं खरीदा था और केशव ने कभी भी घर के बंटवारे की बात नहीं की थी। हत्या के बाद वह बंटवारे की बात की बात करने लगा। इंस्पेक्टर सोरांव ने बताया कि मृतका के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button