
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर और आधुनिक यात्री सुविधाएं देने की दिशा में लगातार नवाचार कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने हाल ही में ‘उत्तर प्रदेश स्टेज कैरिज बस स्टैंड, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज एवं ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति, 2025’ लागू की है। यह नीति यात्रियों को निजी व सार्वजनिक बस स्टैंडों पर वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटैलिटी प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार की गई है।
इस नीति के तहत प्रदेश के सभी निजी बस अड्डों और टूरिस्ट बस पार्कों को न केवल सुव्यवस्थित, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि मानते हुए सरकार ने इन केंद्रों पर कई सुविधाओं को अनिवार्य किया है, जो यात्रा को आरामदायक, सुरक्षित और सहज बनाएंगी।
प्रमुख विशेषताएं –
-
यात्री सुविधाओं के लिए 30% क्षेत्र आरक्षित:
हर बस स्टैंड और टूरिस्ट पार्क का कम से कम 30 प्रतिशत भाग यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं के लिए सुरक्षित रहेगा, जिसमें विश्राम कक्ष, प्रतीक्षालय और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। -
स्वच्छता और शौचालय की समुचित व्यवस्था:
पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग शौचालय और यूरिनल अनिवार्य होंगे, जिससे स्वच्छता और गरिमा का पूरा ध्यान रखा जा सके। -
24×7 कैंटीन और स्वच्छ पेयजल:
यात्रियों को हर समय भोजन व जल उपलब्ध हो सके, इसके लिए चौबीसों घंटे चालू कैंटीन और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। -
सुरक्षा और निगरानी के व्यापक उपाय:
पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन उपकरण, और प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित हो सके। -
प्रकाश, बिजली और टिकट बुकिंग की सुविधाएं:
जनरेटर की व्यवस्था से बिजली आपूर्ति में निरंतरता बनी रहेगी। टिकट काउंटर और डिजिटल बुकिंग सुविधाएं यात्रियों की सहूलियत को और बेहतर बनाएंगी। -
सूचना प्रणाली और नियमित सफाई:
यात्रियों को रियल टाइम जानकारी देने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किया जाएगा। साथ ही, परिसर में नियमित सफाई और पर्याप्त रोशनी का भी ध्यान रखा जाएगा।
Lucknow News: also read- Prayagraj News: कठौली प्राथमिक विद्यालय में तीन माह से हैंडपंप खराब, पेयजल के लिए भटकते हैं बच्चे
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, यह नीति न केवल बस अड्डों की अवस्थिति और संचालन को व्यवस्थित करेगी, बल्कि यात्रा अनुभव को भी वैश्विक स्तर का बनाएगी। यह पहल प्रदेश में पर्यटन और यातायात दोनों के विकास को गति देगी।