Prayagraj News: कठौली प्राथमिक विद्यालय में तीन माह से हैंडपंप खराब, पेयजल के लिए भटकते हैं बच्चे

Prayagraj News: विकास खंड उरुवा के अंतर्गत आने वाले कठौली गाँव के प्राथमिक विद्यालय में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। विद्यालय में लगे एकमात्र हैंडपंप के पिछले तीन माह से खराब होने के कारण बच्चों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि विद्यालय में करीब सौ से अधिक छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं, लेकिन पेयजल की सुविधा न होने से बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि हैंडपंप के खराब होने की सूचना कई बार ग्राम प्रधान को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। प्रधान की लापरवाही के चलते विद्यालय की व्यवस्था चरमरा गई है। बच्चों को या तो घर से पानी लाना पड़ता है या आस-पास के घरों में जाकर पानी मांगना पड़ता है।

Prayagraj News: also read- Pratapgarh: बालेंदु शुक्ला बने प्राथमिक शिक्षक संघ बिहार के महामंत्री, खंड शिक्षा अधिकारी से लिया आशीर्वाद

अभिभावकों ने जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द हस्तक्षेप कर विद्यालय में पेयजल व्यवस्था बहाल कराने की मांग की है, ताकि बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रह सके। इस संबंध में विद्यालय प्रधानाचार्य से फोन द्वारा संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

रिपोर्ट/सुशील कुमार पांडेय

Show More

Related Articles

Back to top button