
Kaundhiyara News: रविवार 4 मई को थरवई थानाक्षेत्र के दो युवको की कौंधियारा स्थित पटपर टौंस नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई थी। दूसरे दिन सोमवार को कौंधियार पुलिस के साथ एनडीआरएफ टीम व गोताखोरों के कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव को नदी से बाहर निकाला गया । इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगो की माने तो पिछले कई वर्षों से पटपर टौंस नदी में कई सैलानियों ने नहाते समय अपनी जान गंवा बैठे थे।
Kaundhiyara News: also read- Pratapgarh: जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में जनहित के मुद्दों पर हुआ मंथन
जिसको लेकर पुलिस ने टौंस नदी के किनारे सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की तैनाती की थी। लेकिन इस बार की घटना से पुलिस ने सैलानियों की सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये है। शुक्रवार 9 मई को एसीपी कौंधियारा के दिशानिर्देश के बाद थानाप्रभारी कौंधियारा द्वारा टौंस नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाया गया। जिसमें दर्शाया गया है कि “आगे पानी गहरा है ,जिससे दर्दनाक हादसा हो सकता है। कृपया आगे ना जाये” सैलानियों के सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा किये गये इस कार्य से क्षेत्र की जनता कौंधियारा पुलिस की सराहना कर रही है। और आगे ऐसी कोई अप्रिय घटना ना हो पुलिस को इसपर कार्य करना चाहिये।
रिपोर्ट – ओम शंकर पाण्डेय यमुनानगर, कौंधियारा